द्रोण पब्लिक स्कूल में गाँधी जयंती का आयोजन

हल्द्वानी:- टनकपुर रोड स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में गाँधी जयन्ती मनाई गई। सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक तरुण मठपाल ने महात्मा गाँधी की फोटो पर मल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात “वैष्णव जन तो तेने कहिए, तथा रघुपति राघव राजा राम” भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्या ज्योति चावला ने गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि गाँधी जी हम सब भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सुनीता भाकुनी ने गाँधी जी के जीवन से संबंधित एक कहानी सुनाई, विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत साफ सफाई भी की। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता की गई जिसमें सभी बच्चों ने गाँधी जी के जीवन पर आधारित चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन समरीन ने किया। इस अवसर पर किरन बिष्ट, सुनीता भाकुनी, पूजा बिष्ट, विदुषी अग्रवाल, हेमलता शर्मा, ललित लोहनी सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।







