उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम कप-7 का शानदार समापन, एसकेएम स्कूल रनर-अप व सेंट थेरेसा व यूनिवर्सल ने जीती ट्रॉफी

Ad

हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल के प्रांगण में आयोजित एसकेएम कप-7 का समापन शानदार मुकाबलों के साथ हुआ। बालक वर्ग के फाइनल में एसकेएम स्कूल और सेंट थेरेसा स्कूल के बीच हुए कड़े मुकाबले में सेंट थेरेसा ने मात्र 1 अंक के अंतर से 80-79 की बढ़त बनाकर जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना और रणनीति का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।

Ad

वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल में एसकेएम स्कूल और यूनिवर्सल स्कूल के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें यूनिवर्सल ने भी मात्र 19-18 से विजय प्राप्त की और ट्रॉफी अपने नाम की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  यूसी जोशी ने सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन विकसित करती हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर कोरंगा ने खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हैं और उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन में सफलता की ऊर्जा भी भरता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में सेंट थेरेसा ने गुरुकुल को 65-49 से तथा एसकेएम ने क्वींस को 51-48 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में यूनिवर्सल ने सेंट थेरेसा को 11-08 से और एसकेएम ने ऑरम को 18-05 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

कार्यक्रम में सचिव श्रीमती पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या  मोनिका शर्मा, उप-प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी, प्रशासक  ऋषभ जोशी, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन उत्साह और अनुशासन के साथ हुआ।

एसकेएम कप-7 ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि सच्चा खेल वही है जो प्रेरणा दे, एकता बढ़ाए और नई ऊँचाइयों की ओर ले जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉