उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

दमुवाढुंगा से चोरी हीरो स्प्लेंडर बाइक का खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार, बाइक बरामद

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने गत माह दमुवाढुंगा चौराहा से एक हीरो स्प्लेण्डर बाइक चोरी का खुलासा किया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी करते हुए बाइक की बरामदगी भी कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार गत 04 दिसंबर 2024 को वादी शुभम कुमार ने थाना काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेण्डर नं. यूके 04 एएफ 8813 चुरा ली है। बताया कि 28 नवंबर 2024 को बेड़ीखत्ता दमुवाढुंगा चौराहा, काठगोदाम, नैनीताल से बाइक चोरी कर ली थी। शिकायत के आधार पर थाना काठगोदाम पर धारा 303(2)/117(2) बीएनएस के तहत चोरी का मामला पंजीकृत किया गया।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉