उत्तराखण्डदेहरादून

प्रश्न पत्र बाहर आने के मामले में एसआईटी ने आयोग को पत्र भेज कर मांगी जानकारी, फॉरेंसिक रिपोर्ट का है इंतजार

Ad

देहरादून:- एसआईटी ने प्रश्नपत्र बाहर आने के मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है, और कहा है कि खालिद ने जिन चार परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन किए थे, उनमें प्रत्येक फार्म के साथ कितने और कौन से दस्तावेज दाखिल किए गए थे। उन दस्तावेजों की प्रति और जानकारी मांगी गई है।

एसआईटी को खालिद से जब्त मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है।  सीडीआर भी मंगवाई गई है। खालिद अपने मोबाइल को रि-सेट कर चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि सीडीआर से जांच को पुख्ता दिशा मिल सकती है। इस मामले में खालिद और उसकी बहन साबिया के अलावा कोई और मददगार परीक्षा केंद्र के आसपास था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉