उत्तराखण्डनैनीताल
जेडीएम स्कूल ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप अंडर 19 बालक वर्ग में प्राप्त किया दूसरा स्थान

हल्द्वानी:- देहरादून में आयोजित सीबीएसई नॉर्थजोन एवं नोएडा की बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर 19 बालक वर्ग में जेडीएम स्कूल दमुआढूंगा के नीरज शर्मा ने स्वर्ण व शिवांश गोस्वामी ने रजत पदक जीता। वहीं अंडर 17 में पंकज नेगी ने रजत व नीरज सिंह व करण सिंह खाती ने कांस्य पदक जीता। बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक देवी दयाल उपाध्याय, निदेशिका तनुजा जोशी, प्रधानाचार्या मिनीता जोशी, प्रशासक प्रमोद कुमार जोशी व समस्त शिक्षकगण ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें तथा उनके परिजनों को बधाइयां दी।









