उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, ड्राइवर की मौत, एक घायल

पौड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कोटद्वार के तलांई जामरी मोटर मार्ग में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
हादसा बुधवार शाम का है, जानकारी के अनुसार कोटद्वार में बीरोंखाल के अंतर्गत तलांई जामरी मोटर मार्ग पर एक खाई अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में जीप चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर घायल हुए विकास निवासी बवांसा मल्ला को खाई से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया, इसके साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान शंकर सिंह (62) के रूप में हुई है।







