उत्तराखण्डनैनीताल

कलयुगी पुत्र ने पिता की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने पुत्र को लिया हिरासत में

Ad

भवाली:-  भवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगारी गांव में एक कलियुगी पुत्र ने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

Ad

पुलिस के मुताबिक आज 6 सितंबर को दोपहर प्रेम सिंह निवासी नगारी गांव ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि घर पर बेटा अपने पिता के साथ डंडे से मारपीट कर रहा है। पिता के बहुत खून निकल रहा है। सूचना पर भवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो सचिन सदाशंकर उम्र 32 वर्ष निवासी नगारी गांव अवलोकन होटल के सामने भीमताल रोड पर अपने घर में पिता राजकुमार सदाशंकर उम्र 75 वर्ष को डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी । उक्त घर में बेटा और पिता दोनों रहते थे। पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बेटा घर में ही रहता है। इसका विवाह भी नहीं हुआ है। घर पर पिता पुत्र ही रहते थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉