उत्तराखण्ड

टनकपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर कवायत शुरू

इज्जतनगर रेल मंडल को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की उम्मीद देख रही है। एक गाड़ी के संचालन की तैयारियां पहले से चल रही हैं। यह वंदे भारत एक्सप्रेस रामनगर-आगरा के बीच चलाने की योजना है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। पिछले दिनों उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर इस रूट पर वंदे भारत के संचालन का अनुरोध किया था।

Ad


उत्तराखंड की राजधानी से देहरादून-लखनऊ और देहरादून-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। दूसरी ओर टनकपुर से दिल्ली के बीच दो नियमित ट्रेनें ही हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार है। इज्जतनगर मंडल वंदे भारत के लिए रूट तय कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की पैरवी के बाद टनकपुर-दिल्ली के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर संभावनाओं को तलाश किया जा रहा है।
मई के पहले सप्ताह उत्तराखंड के अधिकारियों ने मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के डीआरएम समेत अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस साल के अंत तक कम से कम एक रूट पर वंदे भारत का संचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे ने लालकुआं-दिल्ली, लालकुआं-कानपुर, रामनगर-आगरा, रामनगर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के विकल्प रखे हैं। अब टनकपुर-दिल्ली रूट को लेकर भी काम शुरू कर दिया गया है। दरअसल, मुरादाबाद मंडल के चार रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। दूसरी ओर इज्जतनगर मंडल इस मामले में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि इज्जतनगर को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉