इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख

रुद्रपुर:- विगत रात्रि में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के लोगों ने समय से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी।

जानकारी के अनुसार दिनेशपुर नगर के वार्ड 2 मोतीपुर में शांति मंडल पत्नी स्व. केना मंडल अपनी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। वह सिडकुल की फैक्ट्री में कार्य कर गुजर बसर करती हैं। विगत रात लगभग साढ़े तीन बजे उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी ने आग पकड़ ली।
इस दौरान जोरदार धमाका हुआ तो घर वालों की आंख खुल गयी। देखते ही देखते आग ने घर के सामान को चपेट में ले लिया। इस दैरान शांति मंडल किचन में रखे सिलेंडर को लेकर बाहर निकल गईं । उसके बाद वार्ड के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर मे रखी तीन सिलाई मशीन, टीवी, कूलर, पंखा, अनाज और सारे कपड़े जलकर राख हो गए।