कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भवाली से कैंची धाम तक यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, रातीघाट के समीप बन रहे हेलीपैड का किया निरीक्षण


भवाली:- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि कैंचीधाम आने वाले श्रद्धांलुओं एवं इस मार्ग से पहाड़ की ओर आने जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पर्यटन सीजन को देखते हुए आज भवाली से कैंची धाम तक सड़क यातायात, पार्किंग, शटल सेवा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाई पास और अन्य पर्यटन सम्बंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आयुक्त दीपक रावत ने सर्वप्रथम भवाली के समीप नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाई पास फेस-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को कलमठ और चौड़ीकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हॉटमिक्स कार्य में तेजी लाते हुए 15 मई तक पूर्ण करने को कहा।

आयुक्त ने सेनिटोरियम रातीघाट फेस-2 का निरीक्षण के दौरान शटल सेवा की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शटल सेवा स्थल पर पेयजल, आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश ईओ नगर पालिका भवाली को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान उन्होंने सेनिटोरियम रातीघाट बाईपास मार्ग का भी निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यटन सीजन के समय पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा सके।
इसके पश्चात आयुक्त ने रातीघाट के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धांलुओं एवं पर्यटकों को हैली सेवा से भक्तों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अभियंता लोक निर्माण नैनीताल रत्नेश सक्सेना ने बताया कि निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही और ट्रायल कर नियमानुसार शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कैंची धाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर करीब 63 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केन्द्र, पाथवे, ब्रिज आदि कार्यों का निरीक्षण कर कार्यदाई सस्था लोनिवि के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही विभाग को पार्किंग में पानी और शौचालय की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी शौचालय आदि भी अलग से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और मैन पॉवर बढ़ाने की बात कही। जिससे पार्किंग का निर्माण शीघ्र हो और लोगों को पार्किंग आदि के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।
आयुक्त ने कैंची धाम के समीप शुलभ इंटर नेशनल द्वारा निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कार्य में तेजी लाने और पर्यटन अधिकारी को समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान आयुक्त ने 546.75 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सेनिटोरियम भवाली को जोड़ने वाले रानीखेत रोड में बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर अगले माह तक पुल की दीवार को सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोनिवि के मुख्य अभियंता पी एस बृजवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती तुषार सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।









