उत्तराखण्डनैनीताल

कुमांऊ दीपक रावत ने एनसीसी कैंप में किया प्रतिभाग, प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया

Ad

हल्द्वानी:- कुमाऊँ कमिश्नर/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को रानीबाग स्थित एनसीसी 79 बटालियन में संचालित एडवांस लीडरशिप कैम्प में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने केडेट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी के साथ ही निरीक्षण किया। आयुक्त ने केडेट्स से संवाद कर उन्हें जीवन की सफलता के टिप्स देने के साथ जीवन में समय समय पर आने वाली विभिन्न चुनोतियों से किस प्रकार लड़कर मुकाबला किया जा सके उस संबंध में अपने अनुभव सांझा किए।

Ad

आयुक्त ने कहा कि एनसीसी केडेट्स हमेशा अनुशासित रहता है। एनसीसी विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर कार्य करता है, इसलिए केडेट्स हमेशा आगे रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासित जीवन हमेशा ही नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है। इसलिए लीडर वही है जो हमेशा आगे रहकर मुकाबला करता है। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी केडेट्स से उनकी जिज्ञासा को जाना तथा जीवन के सफलता के अनुभव उनसे सांझा किए, कहा कि जीवन में सफलता हांसिल करने के लिए हमेशा ज्ञान अर्जित करना अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे केडेट्स को जीवन में अनुशासित, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा के प्रति संवेदनशील रहने हेतु प्रेरित किया।  कुमाऊँ आयुक्त ने कहा कि ये एनसीसी कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एनसीसी कैंप में किया प्रतिभाग, प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के लिए किया प्रेरित

इससे पूर्व कैंप पहुंचने पर आयुक्त दीपक रावत को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक ने बताया कि इस एडवांस्ड कैंप में लीडरशिप, ड्रोन तकनीक, साइबर क्राइम, और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ से आए एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक और कफ सीरप को किया प्रतिबंधित, आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल राजेश कौशिक समेत अन्य अधिकारी, जवान आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉