उत्तराखण्डनैनीताल
गुरुकुल स्टडी जोन एजुकेशन ड्राइव का शुभारंभ, संस्था का उद्देश्य हर बच्चे तक पहुंचे शिक्षा


हल्द्वानी:- गुरुकुल स्टडी ज़ोन की पहली एजुकेशन ड्राइव का शुभारंभ हुआ। इस पहल के तहत संस्थान के शिक्षक दीपक जोशी और मनोज बोरा ने बुद्ध पार्क में बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य किया। यह पहल समाज में शिक्षा के प्रसार तथा वंचित वर्ग के बच्चों तक ज्ञान की रोशनी पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष गीतिका जोशी पांडे, सचिव कुनाल सुयाल तथा उपसचिव मनीषा पांडे ने इसकी नींव रखी और समाज से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा की ज्योति हर उस बच्चे तक पहुँचे, जो परिस्थितियों के कारण इससे वंचित रह जाता है। गुरुकुल स्टडी ज़ोन की यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।











