उत्तराखण्डनैनीताल
विजडम पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में आज विधालय में वार्षिक परीक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, मैडल व प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर समस्त मेधावी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने विद्यार्थियों की सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अध्ययन करने एवं मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने को कहा।










