उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम विभाग ने नैनीताल समेत छह जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

हल्द्वानी/देहरादून। आज सोमवार को उत्तराखंड के नैनीताल समेत छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 11 अगस्त सुबह  से अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधमसिंहनगर सिंह जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि लैंसडाउन, रुड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे और तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉