उत्तराखण्डचंपावतधर्म/संस्कृति

मां पूर्णागिरी धाम में रोपवे निर्माण कंपनी को अनुबंध समाप्त करने का नोटिस जारी

टनकपुर। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड  ने मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण करा रही कंपनी को अनुबंध समाप्त करने का नोटिस जारी किया है। निर्माण कार्य 30 अप्रैल 2025 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक परियोजना की आधारभूत संरचना भी तैयार नहीं हो सकी है।

दिल्ली की पूर्णागिरि रोपवे प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2012 में रोपवे निर्माण का ठेका दिया गया था। टनकपुर नगर से 22 किमी दूर स्थित पूर्णागिरि धाम में वर्षभर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस रोपवे से श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा की सुविधा मिलनी थी, लेकिन कंपनी के काम में प्रगति नहीं दिखने पर यूटीडीबी ने सख्त रुख अपनाते हुए अनुबंध समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉