अब जाम से मिलेगी राहत, एनएच करेगा सड़कों का चौड़ीकरण


हल्द्वानी। पर्यटन सीजन में रानीबाग और गुलाब घाटी में लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के निर्देश पर इन क्षेत्रों में सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए एनएच विभाग शीघ्र डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ करेगा।
बीते दिवस सर्किट हाउस में मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में सड़कों से जुड़ी समस्याओं पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने गुलाबघाटी व रानीबाग में लगातार लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया। मंत्री के निर्देश के बाद एनएच और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण की संभावनाओं का आकलन किया।
एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि रानीबाग में हल्द्वानी-नैनीताल पुल के आगे करीब 100 मीटर लंबाई में सड़क को तीन मीटर तक चौड़ा किया जा सकता है। इसके अलावा भीमताल-भवाली मार्ग पर लगभग 20-25 मीटर क्षेत्र को मलवा भरकर या रबर स्टैंड लगाकर समतल किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही आसान हो सके।
गुलाब घाटी में गौला नदी की रिवर बैक से सुरक्षा दीवार बनाकर तकनीकी दृष्टि से सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ने की व्यापक संभावनाएं हैं।
इसके साथ ही कलसिया नाले पर अधिक भार वहन करने वाला मॉडल ब्रिज भी प्रस्तावित है। इसके लिए अलग से परियोजना तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही मंत्रालय को भेजा जाएगा। एनएच अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से परियोजना को जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक समेत एनएच और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।









