उत्तराखण्डनैनीताल
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ अभियान जारी


हल्द्वानी:- आगामी त्यौहार को विशेष ध्यान में रखते हुए और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी सक्रिय रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर रहे हैं और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

नैनीताल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं। यह अभियान जनता की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।










