उत्तराखण्डनैनीताल

वाहन खाई में गिरा, एक युवती की मौत 6 घायल

भीमताल। उत्तराखंड में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं, ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी के समीप  वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत छह लोग घायल हो गये। नेटवर्क नहीं होने से देर तक लोगों को घटना की सूचना देर से लग पाई। सूचना मिलने पर प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हल्द्वानी भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्युत विभाग का एक वाहन भीमताल से पोल लेकर पटरानी की ओर जा रहा था। पटरानी निवासी दुर्गा दत्त परगांई की पुत्री नीमा परगांई व पिंकी पनचक्की में अनाज पीसने आयी थी और उसे पीसकर घर को लौटते समय उन्होंने वाहन से लिफ्ट ले ली थी। लूगड से करीब तीन किमी आगे पटरानी पुल के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। इससे नीमा की मौत हो गयी, जबकि छात्रा पिंकी चंदू, चालक मनोज भट्ट, अरूण, निखिल, देवेंद्र और भोला घायल हो गये। घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉