पुलिस ने मोटरसाइकिल पर हल्ला करने वाले और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 147 लोगों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया है। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। सोमवार को मुखानी हल्द्वानी एवं रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चैकिंग और छापेमारी की गई। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी एवं रामनगर में भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के नेतृत्व में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, रोहिताश सागर हल्द्वानी, व.उ.नि. मो. यूनुस, व. उ.नि. मनोज नयाल आदि ने ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना कारण मोटर साइकिल से हल्ला करने वाले मुखानी क्षेत्र में 62 व्यक्तियों तथा रामनगर में 85 व्यक्तियों को कुल 147 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसके साथ ही भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।







