ट्रांसपोर्ट नगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 52 पत्ते व 14920 रुपए की नगदी बरामद


हल्द्वानी:- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी दीपावली पर्व की दृष्टिगत अवैध नशा तस्करों एवं सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, के मार्गदर्शन,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा हल्द्वानी के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों में मौ आमिर पुत्र फयाज निवासी लाइन न 17 बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष, जिसान रजा पुत्र सबीर अहमद निवासी समर डिलक्स उत्तर उजाला बनभूलपुरा,
सलीम अहमद पुत्र समीम अहमद निवासी इंद्रा नगर बड़ी मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा, विकल कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी खोदतला रामपुर उत्तर प्रदेश को 52 पत्ते ताश व नकदी 14920 रुपए नकद बरामद कर पकड़े गए व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 13 जी जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह पीएसी, कांस्टेबल दीप चंद पीएसी शामिल रहे।










