फर्जी इंटेलिजेंस अफसर बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली। फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले फर्जी इंटेलिजेंस अफसर को एसओजी और प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके पास मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और एनसीबी के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया सूचना मिली कि प्रेमनगर में विजय मैसी नाम का व्यक्ति खुद को इंटेलिजेंस अफसर बताकर ठगी कर रहा है। पुलिस ने उसके स्थान पर दबिश दी गई तो वहां कोवर्ट इंटेलिजेंस नेटवर्क का बोर्ड लगा मिला और विजय मैसी सूट-बूट पहनकर वहां बैठा था। विजय मूलरूप से ग्राम बमनपुरी थाना बनबसा का निवासी है और इज्जतनगर के आशुतोष सिटी में रहकर ठगी का धंधा चला रहा था। मौके से पुलिस ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और एनसीबी लिखे तमाम दस्तावेज जब्त कर उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उसकी लग्जरी कार सीज कर दी है।
मौके से पुलिस को दो लिफाफे मिले जिनमें कृष्णा गुप्ता, सुनीता यादव, विजय मैसी व भूपेंद्र के मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स और एनसीबी के नियुक्ति पत्र मिले हैं।