उत्तराखण्डबागेश्वर

पुलिस विभाग अपर उपनिरीक्षक का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन

पुलिस विभाग के अपर उपनिरीक्षक संचार (वायरलैस) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। बच्चों को स्कूल पहुंचाकर घर आने के बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ी। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बागेश्वर जनपद में वायरलैस में कार्यरत अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह मेहरा का हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया । वह सोमवार की प्रातः दैनिक क्रिया कलापों से निपट कर अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर घर पहुंचे थे कि अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। आनन फानन में परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्व. मेहरा पिथौरागढ़ जिले के उड़ियारी (थल) के रहने वाले थे। वर्तमान में वह सैंज बागेश्वर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी व दो लड़कों को रोता-बिलखता छोड़ गये। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पार्थिव देह को पुलिस लाइन ले जाया गया। जहाँ पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, सीओ अंकित कंडारी सहित पुलिस कर्मियों द्वारा अंतिम सलामी दी गई। बाद में पुलिस वाहन द्वारा शव को उनके पैतृक गांव भेजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉