नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने बनाया प्लान: एसएसपी स्वयं उतरे मैदान में, यातायात की संभाली कमान, सड़कों और बैरियरों पर की चेकिंग


हल्द्वानी/ नैनीताल:- नए साल के अवसर पर जनपद नैनीताल में आने वाले पर्यटकों एवं आमजन की सुरक्षा, सुगम यातायात एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से तैयारी की है।

एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टीसी स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। पुलिस कप्तान द्वारा प्रमुख बैरियरों चौराहों, मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने इंतजाम किए गए हैं, ताकि टूरिस्ट सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

टांडा तिराहे, सुभाषनगर बैरियर लालकुआं, पुलिस चैक पोस्ट गोलापुल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर एसएसपी नैनीताल स्वयं मौजूद रहकर यातायात संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।सभी अधिकारी थानाध्यक्षों को सड़कों पर उतार दिया गया है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में सतत एवं भ्रमण कर कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
नैनीताल पुलिस द्वारा चेकिंग, पेट्रोलिंग एवं निगरानी को और अधिक सघन किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल पुलिस सभी पर्यटकों एवं नागरिकों से अपील करती है कि वे पुलिस द्वारा जारी यातायात योजना एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं यादगार बनाएं।
नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल पूरी तरह तैयार है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम किए हैं।
शहर में चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग की गई है, वही नए साल को पर्यटकों की सुविधा के लिए टू-व्हीलर मार्ग को बंद करने का फैसला लिया गया है, नए साल पर नैनीताल में उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
शहर के प्रमुख चौराहों में काठगोदाम से आगे बैरिकेडिंग की गई है भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए टू-व्हीलर वाहनों के लिए विशेष मार्ग को बंद रखा जाएगा।
पुलिस का कहना है कि यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से सहयोग की अपील की है कि नियमों का पालन करें, ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से नए साल के जश्न मना सकें।










