पुलिस ने तैयार किया यातायात डायवर्जन प्लान, ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें

हल्द्वानी:- आज व कल रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लालकुआं- रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट के मध्यम समपार में ट्रेक की मरम्मत की वजह से हल्द्वानी व रुद्रपुर के बीच वाया रामपुर रोड आवागमन करने वालों के लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह प्लान 29 जनवरी यानी आज रात साढ़े आठ बजे से कल यानी 30 जनवरी की प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। हल्द्वानी

पुलिस के डायवर्जन प्लान के अनुसार नैनीताल रोड, रोडवेज की ओर से रुद्रपुर रामपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए लालकुआं से नगला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कालाढूंगी रोड व सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर, रामपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपीनगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से लालकुआं से नगला तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
चोरगलिया रोड व गोलापार रोड की ओर से रुद्रपुर-रामपुर को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से बरेली रोड से लालकुआं होते हुए नगला तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
दूसरी ओर 38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक हल्द्वानी शहर में मिनी स्टेडियम के चारों ओर– नैनीताल बैंक तिराहा से सिंधी चौक, सरगम सिनेमा टेम्पो स्टैण्ड से रोडवेज की ओर, भोलानाथ गार्डन से कालाढूंगी तिराहा की ओर, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त तिपहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
ओके होटल से काठगोदाम व दमुवाढुंगा की ओर संचालित होने वाले समस्त तिपहिया वाहनों का संचालन नहर कवरिंग रोड नगर निगम से किया जाएगा।
काठगोदाम और दमुवाढुंगा से संचालित होने वाले केवल 4-4 कुल 8 तिपहिया वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से कोतवाली के पीछे से बर्फ वाली गली तक आ सकेंगे जो रोडवेज से सीधे काठगोदाम व दमुवाढुंगा को जा सकेंगे। शेष अन्य सभी तिपहिया वाहन नहर कवरिंग रोड नगर निगम में पार्क किए जाएंगे।







