निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के समर्थन में भाजपा सांसद अजय भट्ट समेत पार्टी के नेताओं का जनसंपर्क जारी

हल्द्वानी:- विकास खण्ड के रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के समर्थन में भाजपा सांसद अजय भट्ट समेत पार्टी नेताओं का जनसंपर्क लगातार जारी है। लामाचौड़ में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता चंदन लटवाल के निवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट ने सहभागिता की और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें जिला महामंत्री नवीन भट्ट, प्रमोद तोलिया, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, पूर्व जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, जिला गन्ना समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह सिद्धू, जिला मंत्री कमल पांडे, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का जीना, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप बोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता चंदन किरौला, मंडल महामन्त्री अक्षय सुयाल भाजपा नेत्री चंपा नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर सिंह जी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांसद अजय भट्ट ने क्षेत्र का भ्रमण पर विकास के लिए बेला तोलिया को भारी मतों से जिताने की अपील की। कहा कि केंद्र, राज्य, जिला और गांव तक भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने बेला तोलिया के पिछले कार्यकाल की सराहना की। बेला तोलिया ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने रामडी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में 16 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए।