उत्तराखण्डचमोली

समय से सड़क का कार्य पूरा न होने पर लोनिवि ने लगाया ठेकेदार पर 1.16 करोड़ का जुर्माना, कारण बताओ नोटिस जारी

गोपेश्वर। चमोली जिले की पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का कार्य समय से पूरा नहीं करने पर ठेकेदार पर 1.16 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

Ad

लोनिवि पोखरी के ईई राजकुमार ने बताया कि पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं बीएम / एसडीबीसी से डामरीकरण के लिए आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स के साथ अनुबंध किया गया था। अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 30 अगस्त 2022 और कार्य समाप्ति की तिथि 29 फरवरी 2024 थी। लेकिन कार्य की प्रगति बहुत कम है। संबंधित ठेकेदार को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध 1.16 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉