उत्तराखण्डनैनीताल

विजडम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया

हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक राजेंद्र पोखरिया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया व डॉ भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश के प्रति अपने समर्पण व प्रेम को प्रदर्शित किया, इसके अलावा 38 वें राष्ट्रीय खेल के बारे में विद्यार्थियों द्वारा अपनी उत्सुकतावश जानकारी साझा की। कार्यक्रम प्रभारी पूजा खोलिया, राजकुमार रहे। अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉