उत्तराखण्डनैनीताल
सारथी फाउंडेशन ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिट्टी के दियों का किया वितरण


हल्द्वानी:- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा महापर्व दीवाली उत्सव में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय दिवस मिट्टी के दियों का निःशुल्क वितरण हल्द्वानी के वार्ड नं 33 मां दुर्गा मंदिर के पास इन्द्रानगर पर समिति की सदस्या रुपाली सक्सेना, काब्यांस द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सदस्यों द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से लोकल उत्पादों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। सारथी फाउंडेशन समिति ने सभी लोगो को दीपों का उत्सव दीपावली की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।











