उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

भाखड़ा नदी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी

उधम सिंह नगर के गदरपुर में भाखड़ा नदी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गदरपुर के भाखड़ा नदी के पास जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पहचान मनोज सैनी (35) निवासी कुंदन नगर के रूप में हुई है, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  परिजनों के मुताबिक मनोज सोमवार दोपहर में अपने घर से निकला था.

शाम तक भी मनोज घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने बेटे की तलाश शुरू की काफी ढूंढ़ने के बाद मनोज का शव भाखड़ा नदी के किनारे पड़ा मिला, मृतक के शरीर पर कई जगह पर जले के निशान थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो पाएगी

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉