उत्तराखण्डनैनीताल
एसकेएम स्कूल की छात्रा खुशी आर्या का स्टेट बास्केटबॉल में चयन, प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से हरिद्वार में


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा खुशी आर्या का चयन आगामी स्टेट लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हुआ है। विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल मैचों में खुशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई।
स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से हरिद्वार में किया जाएगा, जिसमें खुशी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी एवं समस्त शिक्षकों ने खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही उनसे आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी गई।











