उत्तराखण्डनैनीताल

20 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

कोतवाली रामनगर

अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अजय थापा पुत्र खड़क सिंह निवासी काली बस्ती चिलकिया थाना रामनगर नैनीताल को नहर स्थित आम लीची के बगीचे से 20 नशीले इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाने में धारा-8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की आईटीआई रोड गुरु गोलवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने साइन बोर्ड लगाकर किया उद्घाटन

बरामदगी – 10 इंजेक्शन Buprenorphi pheniramain 10 इंजेक्शन Avil कुल 20 नशीले इन्जेक्शन
गिरफ्तारी टीम-उ0नि नीरज चौहान कोतवाली रामनगर, हेड कानि० नसीम अहमद, कानि0 प्रयाग, बिजेन्द्र गौतम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉