क्राइम/दुर्घटनाराष्ट्रीय

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई, चार की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

मेरठ से रुड़की जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर शाम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार जैसे ही मंगलौर गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंची तो वह हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों कार से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉