उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, 54 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का फिर डंडा चला है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम के साथ कल देर रात करीब 54 लाख रूपये कीमत की स्मैक व 63490 रुपए नगद के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।  जिसके तार बरेली से जुड़े हैं।

Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में देर रात एक अभियुक्त आशीष सिंघल पुत्र स्व. गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून को सामुदायिक भवन मोथरावाला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 163 ग्राम कीमती करीब 54 लाख रुपए की अवैध स्मैक एवं 63490 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछने पर बताया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है। पूर्व में कोतवाली देहरादून से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। तस्कर आशीष सिंघल पुत्र स्वर्गीय श्री गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर. विपिन बहुगुणा, उप निरीक्षक. प्रवीण पुंडीर, भावना कर्णवाल, हेड कांस्टेबल मनमोहन देवेन्द्र ममगाईं, बृजमोहन, कांस्टेबल दीपक चंदोला, दीपक नेगी, रामचंद्र सिंह अमीर हुसैन आदि शामिल थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉