उत्तराखण्ड

पूरे प्रदेश में विद्यालय का संचालन का समय एक समान किये जाने का दिया सुझाव

Ad

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक द्वारा जनपदों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का पूरे वर्ष भर संचालन समय एक समान 8:45 प्रातः से 3:15 तक किया जाना है जिस हेतु अभिभावकों, शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं।

Ad

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल पूरे वर्ष भर विद्यालय संचालन समय 8:45 प्रातः से 3:15 तक का कड़ा विरोध करता है ,संगठन मांग करता है कि नैनीताल जिले की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों से भिन्न है यहां जनपद का कुछ भाग मैदानी क्षेत्र है जहां गर्मियों में भीषण गर्मी पड़ती है दोपहर बाद बाहर निकालना अत्यंत कष्टकारी एवं किसी खतरे से खाली नहीं है ,वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर सर्दियों में अत्यंत ठंड के साथ  बर्फबारी होती है जिस कारण अत्यधिक ठंड होने के कारण प्रातः 8:45 में बच्चों का विद्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता है।

इसलिए इस समय में बच्चों को स्कूल में पहुंच पाना और पूरे दिन भर बच्चों को स्कूल में बने रहना बेहद कष्टकारी एवं छात्र हित में उचित नहीं है।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल जनपद की विषम भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त समय का विरोध करता है तथा मांग करता है कि पूर्व से जो समय विद्यालय संचालित होते आ रहे हैं इस समय को यथावत रखने के साथ ही शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का संचालन समय भी एक समान किया जाए|

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉