अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, सात घायल, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचाया

अल्मोड़ा। नववर्ष के पहले दिन जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। जिनमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा- बाड़ेछीना क्षेत्रांतर्गत कार खाई में गिरी।

Ad

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया आज 01 दिसम्बर 2025  एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाड़ेछीना क्षेत्र में एक वाहन (यूपी 16 ईके 2368) खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में 07 लोग सवार थे जिसमें से 2 व्यक्ति स्वयं रोड तक आ गए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक लाया गया। तीन व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी थी तथा 4 व्यक्ति गंभीर घायल थे। चारों  व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया।घायल व्यक्तियों में अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी बरेली, सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नोएडा, प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, अंकित पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली, आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी बरेली, सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी शामिल हैं।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉