उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन, सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग उठाई


हल्द्वानी:- भीमताल विधानसभा की सड़कों की खराब हालत को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों की हालत सुधारने और भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों की जांच की मांग उठाई।
इस दौरान उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। भीमताल विधानसभा की प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन सड़कों में को अति शीघ्र सुचारु करने तथा त्योहारों से पूर्व गड्ढामुक्त बनाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ खासा विवाद हुआ। हरीश पनेरू ने आंदोलनकारियों को शांत किया।
घेराव कार्यक्रम में भगवान मेहरा, प्रबल धरमवाल, सुरेश, हरीश परगांई, सोनू संभल, श्याम सिंह, गोविंद आर्य हिमेश पनेरु भूपेंद्र ललित बिष्ट, कैलाश समेत कई लोग मौजूद थे।