उत्तराखण्ड

चचेरे भाइयों में हुआ संघर्ष देवर ने किया भाभी पर धारदार हथियार से हमला

नैनीताल। गांव सिगड़ी के समीप चचेरे भाइयों में मारपीट हो गई। इस बीच एक भाई और परिजनों ने दूसरे के घर पर जाकर मारपीट शुरू कर दी। चचेरे देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। घायल महिला को परिजन बुधवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की है।  सिगड़ी निवासी चंदन सिंह ने बताया कि उसका चचेरे भाइयों से जमीन समेत अन्य मामलों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
मंगलवार शाम उसके चचेरे भाई से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि चचेरे भाइयों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी 33 वर्षीय पत्नी पूजा देवी पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। रात में वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह सुबह उपचार के लिए पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसके सिर पर टांके आए हैं। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है, यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉