उत्तराखण्डनैनीताल
विजडम स्कूल में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन, शनिवार को होगा समापन

हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में गुरुवार तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कहानी, उपन्यास सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तक की प्रदर्शनी लगी हुई है। मेले में विद्यार्थी अपने मनपसंद किताबें पढ़ व खरीद सकते हैं। इस पुस्तक मेले का समापन शनिवार को होगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने बच्चों को पुस्तकें पढ़ने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को अधिक से अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करने को कहा।







