अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

चितई मंदिर के पास पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त

Ad

अल्मोड़ा। यहां चितई मंदिर के आगे कालीधार में एक पर्यटकों का टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 17-18 लोग सवार थे। मौके पर राजस्व व थाना अल्मोड़ा से पुलिस टीम तथा एम्बुलेंस  रवाना हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितई के पास कालीधार में दिल्ली नंबर की एक बस (टैंपो ट्रैवलर) अनियंत्रित होकर सड़क पर पही पलट गई। वाहन संख्या डीएल 1 वीसी 4388 है, जिसमें चालक—परिचालक सहित 18 लोग सवार थे। मामले की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली अपडेट: बादल फटने से भीषण तबाही, 12 लोगों के लापता होने की पुष्टि, 15 से 20 गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त, दो महिलाओं और एक बच्चे को डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉