उत्तराखण्डनैनीताल

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 79 वाहनों का किया चालान

हल्द्वानी:- पारिवहन विभाग ने आज प्रवर्तन दलों के द्वारा हल्द्वानी-भीमताल-भवाली, हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी गैस गोदाम मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत 79 वाहनों के चालान किए गए।

Ad

आज परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, नंदन रावत के द्वारा विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसा: ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर, ट्रक चालक की मौत, डंपर चालक गंभीर रूप से घायल

प्रवर्तन की कार्रवाई में नो पार्किंग, निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनना, सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोड, टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि अभियोग में की गई। इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुप्याल, अरविंद ह्यांकि, अनिल कार्की, गोधन सिंह, परिवहन आरक्षी हंसी, प्रकाश, पवन आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट लॉरेंस स्कूल में किया वृक्षारोपण, छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की ओर उठाया सार्थक कदम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉