उत्तराखण्डनैनीताल

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 79 वाहनों का किया चालान

Ad

हल्द्वानी:- पारिवहन विभाग ने आज प्रवर्तन दलों के द्वारा हल्द्वानी-भीमताल-भवाली, हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी गैस गोदाम मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत 79 वाहनों के चालान किए गए।

Ad

आज परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, नंदन रावत के द्वारा विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम नन्हीं परी के साथ दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, सीएम धामी बोले देवभूमि में बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा

प्रवर्तन की कार्रवाई में नो पार्किंग, निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनना, सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोड, टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि अभियोग में की गई। इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुप्याल, अरविंद ह्यांकि, अनिल कार्की, गोधन सिंह, परिवहन आरक्षी हंसी, प्रकाश, पवन आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटा, मलबा आने से छह भवन क्षतिग्रस्त, सात लोग हुए लापता, राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉