उत्तराखण्डदेहरादून
तेज बारिश के चलते ऋषिकेश में जल भराव, कई वाहन पानी में डूबे, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी


देहरादून/ ऋषिकेश:- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज बदलाव आया है। सुबह हुई तेज बारिश ने ऋषिकेश के ढालवाला क्षेत्र को तालाब बना दिया। अचानक हुई मूसलाधार बारिश से इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया। कई वाहन पानी में डूब गए, और कई फंस गए। बारिश थमने के बाद राहत दल ने यातायात को सुचारू किया।
शहर के कई हिस्सों में जलभराव से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 18 सितंबर तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन की ओर से पर्वतीय जिलों में सफर करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।









