उत्तराखण्ड
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में होली पर मौसम बदलने की संभावना, 13 और 14 मार्च को पहाड़ी जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

जहां उत्तराखंड में होली की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही ह हैं वहीं पहाड़ी जिलों में मौसम बदलने की संभावना है हालांकि मैदानी इलाकों में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि 13 और 14 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इसका मैदानी इलाकों के तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिलेगा।
राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 रहने की संभावना है। नैनीताल में तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि ऋषिकेश और धर्मनगरी हरिद्वार में अधिकतम तापमान 32 तक पहुंच सकता है, वहीं मसूरी में तापमान 14 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है