उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

खटीमा। रोडवेज बस की टक्कर से पिथौरागढ़ निवासी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी घायल हो गया।
बुधवार को चकरपुर के गन्ना सेंटर से पहले सामने से आ रही रोडवेज की बस से खटीमा से पिथौरागढ़ जा रहे बाइक सवार आशीष भट्ट और आयुष गोस्वामी  टकरा गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे खड़े ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से आ रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक बाइक सहित ट्रक के नीचे जा घुसे।  सूचना पर पुलिस ने रोडवेज की बस को चौकी में खड़ा करा दिया। दोनों घायल युवकों को 108 से चिकित्सालय लाया गया‌ जहां दोनों की गंभीर हालत देखते हुए 108 से ही सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान आशीष भट्ट पुत्र सुरेश भट्ट निवासी कासनी की मौत हो गई। वहीं साथी युवक आयुष गोस्वामी की हालत स्थिर बनी हुई है। मृतक युवक के परिजन पिथौरागढ़ से हल्द्वानी पहुंच गए है। गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉