उत्तराखण्डनैनीताल
संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 16 वर्षीय किशोरी लापता, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, तलाश जारी

हल्द्वानी:- बनभूलपुरा क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
शनि बाजार रोड निवासी एक परिवार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से कहीं चली गई। किशोरी के परिजनों का कहना है कि रिश्तेदारों समेत कई जगहों पर बेटी की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर लापता किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।