लैंडिंग के दौरान विमान में आग लगने से 85 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया से एक बड़े विमान हादसे की खबर आई है। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे पर हादसे का शिकार हो गया। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि यात्री विमान में आग लगने के बाद लगभग 85 लोगों की मौत की हुई है, वहीं अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव- राहत कार्य जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दैरान विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया। जिसके बाद विमान में आग लग गई और चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। दक्षिण कोरिया के आपातकालीन कार्यालय के अनुसार आग बुझा दी गई है और बचाव अधिकारी दक्षिण कोरियाई शहर मुआन के हवाई अड्डे पर जेजू एयर यात्री विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि लगभग 181 लोगों को लेकर विमान बैंकॉक से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 39 पुरुष और 46 महिलाएं शामिल है इस बीच वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।