जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही और सड़क सुरक्षा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।
ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना ने बताया अगस्त तक इस वर्ष जिले में कुल 106 दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 85 मृतक और 75 घायल हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि ओवर लोड, तेज रफ्तार, मदिरा सेवन और मोबाइल प्रयोग से सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। जिसकी रोकथाम के लिए परिवहन विभाग,पुलिस विभाग को समय समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जानी है । साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में सभी ब्लैक स्पाट को जल्द सुधार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और एसडीएम को उन सड़कों की सूची बनाकर पैराफिट, क्रैश बेरियर, सुरक्षा दीवार निरीक्षण, गुणवत्ता की जांच करने को कहा, जिन पर वर्तमान में विभाग ने कार्य पूर्ण कर लिया है । साथ ही दुर्घटना संभावित इलाकों और नो पार्किंग आदि साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार कार्यक्रम आयोजन साथ ही प्रचार प्रसार हेतु एनजीओ के माध्यम से विद्यालयों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों का शीघ्र सर्वे पूर्ण कर पुनर्वास हेतु सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए । परिवारों के सर्वे का कार्य एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने परिवहन और पुलिस प्रशासन से ऑटो रिक्शा ई रिक्शा के चालकों के साथ कार्यशाला कर जानकारी देने को कहा कार्यशाला में बालिका सुरक्षा, मोटर व्हीकल एक्ट, ड्रेस कोड, आईडी कार्ड एवं रोड सेफ्टी के मानक बताने के साथ प्रत्येक रूट के लिए निर्धारित जगह तय करने की जानकारी के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर काठगोदाम नरीमन चौराहे से भीमताल तक सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए और कहा कि बरसात खत्म होने के बाद युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जाए इस दौरान एसपी क्राइम हरबंस सिंह आरटीओ प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना, एआरटीओ संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे







