जंगल में घास काटने गई महिला की खाई में गिरने से मौत, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, क्षेत्र में शोक की लहर


चमोली:- जिले से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। गौचर क्षेत्र में जंगल में घास काटने गई एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद मामले की सूचना एसडीआरएफ को दी।

शाम करीब 5:40 बजे चौकी गोचर और नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट गोचर को सूचना मिली कि दुआ गांव (गोचर) निवासी एक महिला सुबह जंगल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई।
सघन तलाशी के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई। इसके बाद दुर्गम और कठिन भू-भाग में एसडीआरएफ ने चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने महिला के शव को खाई से बाहर निकाला और करीब दो से तीन किलोमीटर तक पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया।
रेस्क्यू के उपरांत शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतका की पहचान किरण देवी (38 वर्ष), पत्नी प्रकाश सिंह, निवासी रावलनगर, गौचर, जनपद चमोली के रूप में हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।








