उत्तराखण्डनैनीताल

प्रशासन अलर्ट: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, उप जिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर मार्ग खुलवाए

Ad

हल्द्वानी:- जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार मंगलवार को सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अनेक सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए, जिन्हें खोले जाने हेतु विभागों के द्वारा तत्परता से कार्य किया गया इस हेतु सभी उप जिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सड़क मार्गों का निरीक्षण किया और बंद सड़कों को सड़क निर्माण एजेंसी के माध्यम से खुलवाने का कार्य कराया गया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नदी, नाले तटीय क्षेत्रों में हो रहे जल भराव की स्थिति का भी जायजा लिया, तथा सुरक्षा के आवश्यक उपाय कराए।

Ad

हल्द्वानी नगर अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न नदी, नाले जिनमें जल भराव हो गया था उन्हें जेसीबी मशीन एवं कार्मिकों के माध्यम से खोला गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्तरीय निरीक्षण किया, और बंद नाले एवं गधेरों को खुलवाने का कार्य कराया।

यह भी पढ़ें 👉  नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति को संबोधित भेजा ज्ञापन, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में तैनात अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश उन्हें दिए गए। आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी को संबंधित अधिकारी एवं विभागों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु उन्हें निर्देशित किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए, नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथ ही यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाने और चौकियाँ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त उनके भोजन एवं आवास की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई  फ़िल्म, 'सड़क', अब यूट्यूब चैनल पर

किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबरः 05942-231178, एवं टॉल फ्री नंबर (1077) पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉