उत्तराखण्डनैनीताल
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन आज शुक्रवार से

हल्द्वानी:- आज शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपदों में सभी ब्लाकों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन शुक्रवार से प्रारम्भ किया गया है।
प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हिन्दी वर्णमाला के आधार पर जारी किये जा रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गाम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किये जा चुके है, जिससे मतदाताओं को मत का प्रयोग करने में सुविधा हो।









