उत्तराखण्डनैनीताल
लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में लगा रक्त जांच शिविर, लगभग 35 लोगों ने कराई खून की जांचें

हल्द्वानी:- आज रविवार 27 जुलाई को लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, नैनीताल रोड हल्द्वानी पर रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें मैक्स लैब के सौजन्य से खून की जांचों में विशेष छूट प्रदान की गई। छूट का लाभ उठाते हुए लगभग 35 लोगों ने खून की जांचे करायीं, इस अवसर पर कैल्शियम, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, शुगर, विटामिन बी12, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। मेडिकल स्टोर स्वामी हरीश चन्द्र पाठक ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे।









